Hey Shambu Baba Mere Bhola Nath
शिव नाम से है जगत में उजाला
हरि भक्तों के है मन में शिवाला
हे शंभू बाबा मेरे भोले नाथ
तीनो लोक में तू ही तू
सारधा सुमन मेरा मन बिन पत्री
जीवन भी अर्पण कर दूं
हे शंभू बाबा मेरे भोले नाथ
तीनो लोक में तू ही तू
सारधा सुमन मेरा मन बिन पात्री
जीवन भी अर्पण कर दूं
हे शंभू बाबा मेरे भोला नाथ
तीनो लोक में तू ही तूजग का स्वामी है तू अंतर्यामी है तू
मेरे जीवन की अनंत कहानी है तू
तेरी शक्ति अपार तेरा पवन है द्वार
तेरी पूजा हाय मेरा जीवन आधार
धूल तेरे चरणों की लेकर जीवन को साकार किया
हे शंभू बाबा मेरे भोला नाथ
तीनो लोक में तू ही तूमन में है कामना कुछ मैं या जानू ना
जिंदगी भर करु तेरी आराधना सुख की पहचान दे
तू मुझे ज्ञान दे प्रेम सबसे करू ऐसा वरदान दे तूने दिया
बाल निर्बल को अज्ञानी को ज्ञान दिया
हे शंभू बाबा मेरे भोला नाथ
तीनो लोक में तू ही तू
हे शंभू बाबा मेरे भोला नाथ
तीनो लोक में तू ही तू
सारधा सुमन मेरा मन बिन पात्री जीवन
भी अर्पण कर दू
हे शंभू बाबा मेरे भोला नाथ
तीनो लोक में तू ही तू
हे शंभू बाबा मेरे भोले नाथ
तीनो लोक में तू ही तू
सारधा सुमन मेरा मन बिन पत्री
जीवन भी अर्पण कर दूं
हे शंभू बाबा मेरे भोले नाथ
तीनो लोक में तू ही तू
सारधा सुमन मेरा मन बिन पात्री
जीवन भी अर्पण कर दूं
हे शंभू बाबा मेरे भोला नाथ
तीनो लोक में तू ही तूजग का स्वामी है तू अंतर्यामी है तू
मेरे जीवन की अनंत कहानी है तू
तेरी शक्ति अपार तेरा पवन है द्वार
तेरी पूजा हाय मेरा जीवन आधार
धूल तेरे चरणों की लेकर जीवन को साकार किया
हे शंभू बाबा मेरे भोला नाथ
तीनो लोक में तू ही तूमन में है कामना कुछ मैं या जानू ना
जिंदगी भर करु तेरी आराधना सुख की पहचान दे
तू मुझे ज्ञान दे प्रेम सबसे करू ऐसा वरदान दे तूने दिया
बाल निर्बल को अज्ञानी को ज्ञान दिया
हे शंभू बाबा मेरे भोला नाथ
तीनो लोक में तू ही तू
हे शंभू बाबा मेरे भोला नाथ
तीनो लोक में तू ही तू
सारधा सुमन मेरा मन बिन पात्री जीवन
भी अर्पण कर दू
हे शंभू बाबा मेरे भोला नाथ
तीनो लोक में तू ही तू
Hey Shambu Baba Mere Bhola Nath